यूं तो बॉलीवुड बहुत बड़ा लगता है लेकिन है बोहोत छोटा सा । कोई किसी को कितना भी इग्नोर करने की कोशिश करे फिर भी कहीं ना कहीं सामना हो ही जाता है ।
हाल ही में मुंबई में मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड दिये गए जिसमे अजय देवगन -काजोल के साथ साथ करण जौहर भी आमंत्रित दे ।
सब जानते हैं कि दोनों एक दूसरे को फूटी आँख भी नहीं सुहाते और इसी कारण आयोजक भी पूरी सतर्कता बदल रहे थे । लिहाजा सख्त आदेश दिये गए थे कि किसी भी तरह से इनका आमना सामना नहीं होना चाहिए । अजय और करण की एंट्री और आने जाने का समय भी अलग अलग रखा गया था और सीट भी ऐसी दी गयी कि एक इस कोने में बैठा था तो दूसरा उस कोने में । आदेशों का सख्ती से पालन हुआ और एक छत के नीचे होने के बावजूद टकराहट नहीं हुई ।