मुम्बई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के एक फैंस गुप ने कोलकाता के एक मंदिर में बिग बी की एक आदमकद प्रतिमा स्थापित की है। अमिताभ की फिल्म सरकार3 के रिलीज के मौके पर आॅल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोशिएशन द्वारा स्थापित इस प्रतिमा को सुब्रत बोस ने बनाई है जिसकी लागत करीब 11 लाख रूपये बताइ् जा रही है। फैंस ग्रुप का कहना है कि अमिताभ बच्चन की 75वीं बर्थ एनिवर्सरी और उनकी फिल्म सरकार3 की सफलता की कामना के साथ उन्हे समर्पित एक मंदिर में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की है। उन्होने बताया की फाइबर ग्लास से निर्मित इस प्रतिमा की लम्बाई 6 फुट दो इंच है जो अमिताभ बच्चन की असली लम्बाई से थोडी अधिक है। इस अवसर पर फैंस ग्रुप के मेम्बर्स सरकार 3 में अमिताभ द्वारा निभाए गए किरदार सुभाष नागरे की जैसे कपडे पहनकर आए थे।
बता दे कि इससे पहले भी कोलकाता में ही अमिताभ बच्चन के फैंस उनकी तस्वीर को मंदिर में रखकर पूजा पाठ करवाते रहे है। हालांकि अमिताभ अकेले ही ऐसे अभिनेता नही है जिनकी उनके फैंस भगवान की तरह पूजा करते है साउथ में रजनीकांत को भी उनके फैंस मंदिरों में पूजते है। आपको बता दे कि शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों मे रिलीज हुई रामगोपाल वर्मा के निदेर्शन में बनी अमिताभ की फिल्म सरकार 3 को मूवी रिव्यू में अच्छा रेस्पॉन्स नही मिला है। रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म सरकार 3 में अमिताभ बच्चन के साथ मनोज बाजपेई, यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, अमित साध और रोनित राय मुख्य किरदार निभा रहे है।