मुम्बई। सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग तमिल फिल्म 2.0 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में एक्ट्रेस एमी जैक्सन का लुक जारी किया गया है। एमी के इस लुक को फैंस का शानदार सपोर्ट मिल रहा है। फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे रजनीकांत और अक्षय कुमार का लुक पहले ही पब्लिक कर दिया गया है।
एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने पोस्टर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए अपने लुक का रिवील किया है। पोस्टर में एमी जैक्सन रोबोटिक अवतार में नजर आ रही है। अपने ट्वीट में एमी ने लिखा है कि जब से उन्होने फिल्म की शूटिंग शुरू की है तभी से वे अपने लुक को फैंस के साथ सांझा करने के लिए बेताब थी।
I've been dying to share this with you from the moment we started shooting! My look in @shankarshanmugh #2point0 pic.twitter.com/3BmeIlxViD
— Amy Jackson (@iamAmyJackson) October 11, 2017
शंकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2010 की तमिल फिल्म एंथीरम का सीक्वल है। चर्चा तो यह भी है कि फिल्म 350 करोड़ रूपये की लागत से बनी है। फिल्म में रजीनकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन के साथ सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे कलाकार मुख्य किरदार निभा रहे है। फिल्म का संगीत आॅस्कर विजेता ए आर रहमान ने दिया है।
Advt