मुम्बई। बॉलीवुड के सदाबहार हीरों अनिल कपूर की अपकमिंग फिल्म फन्ने खान की शूटिंग शुरू हो गई है। यह जानकारी खुद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्वीट कर अपने फैंस के साथ सांझा की है। अनिल ने क्लैपबोर्ड की फोटो ट्वीट करते हुए इस शूटिंग शुरू होने की सूचना दी है वहीं उन्होने इस फिल्म को बेहद खास फिल्म भी करार दिया है। अपने ट्वीट में अनिल ने लिखा है कि ‘The pillars of #FanneyKhan @TSeries @kriarj @ROMPPictures !! With the combined power of these creative machines, we’re off to a great start!’
The pillars of #FanneyKhan @TSeries @kriarj @ROMPPictures !! With the combined power of these creative machines, we're off to a great start! pic.twitter.com/D34CcNvzIQ
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 3, 2017
अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म आॅस्कर नॉमिनेटेड डच फिल्म एव्रीबडीज फेमस’ का आधिकारिक रीमेक है। इस फिल्म में अनिल कपूर के अलावा एश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव भी अहम किरदार निभा रहे है। दिलचस्प बात यह भी है कि अनिल कपूर और एश्वर्या राय करीब 18 साल बाद एक साथ किसी फिल्म में नजर आएगें। इससे पूर्व इनकी जोडी 1999 में रिलीज हुई फिल्म ताल व 2000 में रिलीज हुई हमारा दिल आपके पास है में एक साथ काम कर चुके है। खबरों के अनुसार यह फिल्म एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है। टी—सीरीज, राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स और क्रिअर्ज ऐन्टरटेनमेंट के संयुक्त बैनर तले बनने वाली यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी