फिल्म मुबारकां को मिल रहा दर्शकों का भरपूर प्यार
मुम्बई। बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म मुबारकां बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचाए हुए है। जी हां, ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलीज के पहले दिन मात्र 5.16 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस फिल्म के तीसरे दिन की कमाई में 100 प्रतिशत से भी अधिक उछाल देखने को मिली है। फिल्म ने शुक्रवार को जंहा 5.16 करोड़ और शनिवार को 7.38 करोड़ का बिजनेस किया वहीं बढत को बरकरार रखते हुए रविवार को 10.37 करोड़ की कमाई के साथ कुल 22.91 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।
दर्शको के मिले इस अपार समर्थन से गदगद अनिल कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए अपने फैंस का आभार प्रकट किया है।
Thank You audiences for all the love, support and appreciation. Humbled. Honoured. https://t.co/O3d2d8WVcQ #Mubarakan pic.twitter.com/6VriIQQCg3
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 31, 2017
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म मुबारकां एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म साबित हुई है। फिल्म में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर के अलावा इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी मुख्य किरदार निभा रही है।