अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेगम जान’ के प्रमोशन के चलते विद्या बालन हाल ही में कोलकाता गई थीं। लेकिन कोलकाता एयरपोर्ट पर विद्या बालन के साथ जो कुछ हुआ उसे शायद वो भूलाए ना भूल पाएं।
दरअसल, एयरपोर्ट पर विद्या के साथ एक फैन ने छेड़छाड़ कर दी। जब विद्या एयरपोर्ट पहुंचीं तो एक फैन ने उनसे सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा। विद्या सेल्फी के लिए तैयार भी हो गईं। तभी उस शख्स ने विद्या के कंधे पर हाथ रख लिया। विद्या ये देख हैरान रह गईं।
डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के मुताबिक, ये सब देख विद्या ने उस शख्स से हाथ रखने के मना किया। लेकिन वो व्यक्ति नहीं माना और फोटो खिंचवाते समय उसने फिर से अपना हाथ विद्या के कंधे पर रख दिया। इस पर विद्या को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सबके सामने उस फैन से चिल्लाते हुए कहा, ‘तमीज में रहिए। ये आप क्या कर रहे हैं।’
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए विद्या ने कहा, ‘जब एक अजनबी, चाहे वो लड़का हो या लड़की, आपके कंधे पर हाथ रखता है तो थोड़ा असहज हो जाता है। हम पब्लिक फिगर है, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं।’