मुम्बई। बॉलिवुड सिंगर और ऐक्टर हिमेश रेशमिया ने एक स्पेशल गाने के लिए 5 साल के जयश कुमार को चुना है। इस बच्चे ने स्टेज पर हनुमान चालीसा गाकर सभी का मन मोह लिया। जयश ने अपनी परफॉमेंस से हिमेश ही नहीं, बल्कि सभी को चौंका दिया। इसमें नेहा कक्कड़ और जावेद अली भी शामिल थे। हिमेश ने कहा, ‘मैंने इस बच्चे की क्षमता महसूस की है। अगर जयश की प्रतिभा सही ढंग से आगे बढ़ती है और इसे सही दिशा में निर्देश मिलते हैं, तो कल्पना तक नहीं की जा सकती कि वह कितनी ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।’ उन्होंने कहा, ‘स्टेज पर हनुमान चालीसा सुनने के बाद, मुझे लगा कि यह बच्चा इंडस्ट्री के अगले बड़े गायक हो सकता है, इसलिए एक स्पेशल गाने के लिए मैंने उसे चुना है।’ टेलीविजन चैनल जीटीवी पर मौजूद जयश की मां ने कहा, ‘जयश को शार्प मेमरी का तोहफा मिला है। वह तीन या चार बार किसी भी गाने को सुनने के बाद उसे याद रख सकता है।’