मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जग्गा जासूस ने वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन किया है। बॉक्स आॅफिस पर पहले दिन के आंकडों को देखकर मेकर्स के चेहरे पर शिकन आ गई थी लेकिन फिल्म ने वीकेंड पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले वीकेंड पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में नाम दर्ज करवा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स द्वारा जारी आंकडों के अनुसार फिल्म ने वीकेंड पर 33 करोड़ से अधिक का बिजनेस घरेलू बॉक्स आॅफिस पर किया है। हालांकि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने मात्र 8 करोड़ 57 लाख रूपये का बिजनेस ही किया था। शनिवार को फिल्म ने 11 करोड़ 53 लाख और रविवार को 13 करोड़ 7 लाख रूपये सहित कुल 33 करोड़ 17 लाख का बिजनेस पहले वीकेंड पर कर लिया है।
अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है हालांकि रिलीज के बाद 33 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर फिल्म इस साल की पहले वीकेंड पर सर्वाधिक कमाई करने वाली छठी फिल्म बन गई है। फिल्म के पहले दिन की कमाई के बाद दूसरे और तीसरे दिन बॉक्स आॅफिस कलेक्शन पर दर्ज की गई बढोतरी के बाद अब मेकर्स को फिल्म के हिट होने की उम्मीदे जगी है। अब देखना यह है कि फिल्म हफ्तेभर में कितना बिजनेस कर पाती है।