जयपुर की रहने वाली वान्या प्रधान उर्फ मिस पंचायती आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी फेमस हो रही है। कभी वो आर्ट—क्राफ्ट के विडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती है तो कभी जन—जागरण के जिन्हे काफी अच्छा रिस्पोंस मिलता है। आज वान्या यानी मिस पंचायती एकदम नए अंदाज के साथ अपने फैंस से रूबरू हुई है। जी हां, आज के इस विडियों में मिस पंचायती किसी आर्ट—क्राफ्ट के टॉपिक पर चर्चा नही कर रही है बल्कि आज वे अपने अनूठे अंदाज में एक डांस परफोर्मेन्स के साथ आपका एंटरटेनमेंट करने आई है।अपने 3 मिनिट 1 सेकण्ड के इस विडियों में वान्या उर्फ मिस पंचायती फिल्म पदमावत में सिंगर नीति मोहन द्वारा गाए गए सॉंग नैनो वाले ने पर अपनी प्रस्तुति दे रही है।वान्या की इस प्रस्तुति को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर खासा पसंद किया जा रहा है।