मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस,निर्माता और निर्देशक पूजा भट्ट जल्द ही बडे पर्दे पर कम बैक करने जा रही है ऐसी चर्चा आजकल बॉलीवुड के गलियारे की सुर्खीयां बनी हुई है। जानकारी के अनुसार पूजा भट्ट एक क्राइम बेस नॉवल पर बनने वाली फिल्म से एक बार फिर से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। खबरों की अगर माने तो इस फिल्म में पूजा भट्ट अभिक बरूआ के नॉवल ‘सिटी आॅफ डेथ’ के किरदार सोहिनी सेन के रोल में नजर आएगी जो कि एक नशेडी जासूस है और उसे एक बडे मर्डर केस के इन्वेस्टिगेशन की जिम्मेदारी दी गई है। मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा भट्ट फिल्म में अभिनय के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी करेगीं, उनकी प्रोडक्शन कम्पनी फिश आई नेटवर्क ने नॉवेल पर फिल्म बनाने के राईट्स सम्बन्धी कार्रवाही पूर्ण कर ली है।
आपको बता दे कि पूजा भट्ट जाने माने फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी है जिन्होने 90 के दशक में रिलीज हुई फिल्म डैडी के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी जिसे उनके पिता महेश भट्ट ने ही निर्देशित किया था। अपने अब तक के फिल्मी सफर में पूजा भट्ट अभिनय के साथ—साथ फिल्म निर्माण और निर्देशन में भी हाथ आजमा चुकि है। पूजा भट्ट आमिर खान स्टारर फिल्म’दिल है कि मानता नही’, सड़क, सातवां आसमान और जख्म जैसी अनेक हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकि हैं।