जयपुर। सुजला फिल्म्स प्रोडक्शन की अपकमिंग राजस्थानी भाषा की फिल्म ‘देख्या ठा पड्सी‘ का फर्स्ट लुक रिविल कर दिया गया है। बुधवार को एक सादे समारोह में सुजानगढ में फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है। फिल्म में किरदार निभा रही एक्ट्रेस सोनम पाटनी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्टर को जारी किया है।
मेरी राजस्थानी फिल्मदेख्यां ठा पड़सीका पहला पोस्टर जारी हुआफिल्म होगी जल्द ही रिलीज
Posted by सोनम पाटनी on Tuesday, July 10, 2018
ब्रजेश लडवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म ‘देख्या ठा पड्सी’ की कहानी विनोद सेन और सुनील स्वामी ने लिखी है जबकि लिरिक्स रफीक राजस्थानी ने तथा संगीत शंकर माहेश्वरी ने दिया है। सिनेमेटाग्राफी सुधेन्द्र कुमार जोशी, मुनेन्द्र कुमार जोशी व यश जोशी ने की है। फिल्म में शंकर माहेश्वरी व जिज्ञासा डोसी मुख्य किरदार निभा रहे है जबकि इनके साथ एक्ट्रेस सोनम पाटनी, मुकेश रावतानी, विनोद सोनी, योगेन्द्र भोजक, उत्तम कुमार, विनोद सेन, सुनील स्वामी, नवीन सोनी, दिनेश कुमार सैनी, सुनीता रावतानी, रफीक राजस्थानी, दिनेश कुमार जांगिड़, प्रकाश जांगिड, निरंजन सोनी, कवि हरिराम गोपालपुरा भी अहम किरदार निभा रहे है।
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए लोकेशन डायरेक्टर माही शर्मा ने बताया कि फिल्म की कहानी राजनैतिक भ्रष्ट्राचार पर केन्द्रित है। फिल्म का काम लगभग पूरा हो चुका है जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
बहुत ही सुंदर