पिलानी। बीकेबीआईईटी कैम्पस में बसंत—2017 के तहत दिल्ली के बैंड ‘रंगरेजा’ ने स्टूडेन्ट्स का जमकर मनोरंजन किया। मंगलवार रात्री को आयोजित कार्यक्रम में रंगरेजा बैंड के कलाकारों ने बेहतरीन गानों की प्रस्तुतियां देकर देर रात तक दर्शकों को खूब नचाया तथा जमकर तालियां बटोरी। ‘रमता जोगी’, ‘तुझको जो पाया’ ‘तेरी दिवानी’ जैसे एक से बढकर एक गानों की प्रस्तुतियों ने दर्शको को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया।इसके अलावा उन्होंने पंजाबी, हरियाणवी व हिन्दी के गानों की प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम के दौरान बीकेबीआईईटी कॉलेज के बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी।