जयपुर। रिनोवेशन के बाद अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त रवीन्द्र मंच का मुख्य सभागार शहर के रंगकर्मियों की मेहनत का गवाह बनने के लिए बिल्कुल तैयार है। गुरूदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर की 156वीं जयन्ती के अवसर पर करीब दो साल के लम्बे इंतजार के बाद एक बार फिर से इसे प्रदेश के कलाकारों के लिए खोल दिया गया है। सोमवार सुबह विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही नये कार्यक्रमों की बुकिंग भी प्रशासन ने शुरू कर दी है। इस अवसर पर पूरे परिसर को विभिन्न प्रकार के फूलों और बंदनवार से दुल्हन की तरह सजाया गया था। सुबह 9 बजे रवीन्द्र मंच की व्यवस्थापक सोविला माथुर की अगुवाई में पूजा— अर्चना शुरू की गई। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी रणवीर सिंह, वासुदेव भट्ट, रामसहाय पारीक, दिलिप भट्ट, अनिता प्रधान, शिव देवंदा, कलाकरों के संगठन ‘ताज’ के अध्यक्ष हिमांशु झांकल और उनके संगठन की पूरी कार्यकारिणी सहित सभी विधाओं के वरिष्ठ और युवा कलाकार बडी संख्या में उपस्थित थे।
आपको बता दे कि पिछले करीब 2 साल से रवीन्द्र मंच का यह मुख्य सभागार मरम्मत के कार्यों के चलते बंद पडा था जिसके चलते रंगकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता था। रंगकर्मियों का कहना था कि मुख्य सभागार के रिनोवेशन पीरीयड में रंगकर्मियों को हो रही समस्याओं के निवारण हेतु उन्होने जवाहर कला केन्द्र की निदेशक से जवाहर कला केन्द्र क का सभागार उपलब्ध करवाने की मांग की थी लेकिन स्वीकृति नही मिल पार्इ् लेकिन जयपुर के रंगकर्मियों ने हार नही मानी और कम सुविधाओं से युक्त ‘स्टूडियो थियेटर’ में ही अपनी कला का प्रदर्शन निरंतर करते रहे। रिनावेशन के बाद अब पुन: बुकिंग शुरू होने से प्रदेशभर के रंगकर्मियों में खुशी की लहर है।