मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म ए जेंटलमैन का फर्स्ट लुक सोमवार को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। राज निदिमोरू और कृष्णा डीके द्वारा लिखी और निर्देशित की गई इस फिल्म के टाइटल को लेकर कई तरह की खबरे आ रही थी। कभी इसका टाइटल बैंग—बैंग2 बताया जा रहा था तो कभी री—लोडेड। मेकर्स द्वारा फिल्म का टाइटल टीजर रिलीज कर इस सस्पेंस को तो दूर कर दिया है लेकिन विडियों में सिद्धार्थ और जैकलीन का चेहरा स्पस्ट नही दिखाया गया है। विडियों में जंहा एक कैप्शन लिखा दिखाई देता है सुंदर, सुशील, रिस्की वहीं एक गाना भी सुनाई देता है जिसके बोल है ‘बंदूक मेरी लैला’। बता दे कि यह फिल्म एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है जिसमें जबरदस्त राइड्स भी देखने को मिलेगीें।
टीजर के साथ जारी डिस्क्रिपशन के अनुसार फिल्म की कहानी अमरिका के उपनगर में रहने वाले गौरव यानी सिद्धाथ मल्होत्रा के इर्द—गिर्द घूमती है जो 9 से 5 की नौकरी से उब चुका है और अब अपना घर बसाना चाहता है वहीं जैकलीन काव्या नाम की लडकी का किरदार निभाती नजर आएगीं जो अपने लिए एक सुदंर, सुशील लडके की ख्वाइश रखती है जो जिन्दगी में रिस्क लेने के साथ साथ मौज मस्ती करने वाला हो। कॉमेडी के तड़के से भरपूर यह फिल्म आगामी 25 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।