बॉलीवुड सेलेब्स का सोशल मीडिया पे एक्टिव रहना कितना जरूरी हो गया है इसका अंदाज़ा सेलेब्स के अकाउंट देख कर लगाया जा सकता है । ऐसे में बहुत सारे सेलेब्स ऐसे भी हैं जो इस मामले में पीछे चल रहे थे और अब सबके बराबर आने के चक्कर में अति एक्टिव रहने का फॉर्मूला अपना रहे हैं । ऐसे ही एक स्टार्ट सन्नी देओल भी हैं ।
इन दिनों वे ट्वीटर पर सक्रिय रहते हैं। लगातार फोटो पोस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ फोटो तो ऐसे पोस्ट किए हैं कि कहना पड़ा कि सनी का यह अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया। देखिए, सनी देओल के यह फोटो।