काफि दिन पहले हमने आपको खबर दी थी कि आलिया भट्ट संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म सड़क के सीक्वल में संजय दत्त के साथ उनकी बेटी बनकर नज़र आने वाली है। आलिया भी अपने पापा के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित थी। लेकिन हाल ही में गपशप गली में खबर तेज़ी से उड़ रही है कि आलिया इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। फिलहाल वो रणबीर कपूर की ड्रैगन और रणवीर सिंह की गली बॉय में व्यस्त हैं।
आलिया ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं पापा के साथ काम करना चाहती हूं पर उन्होंने तय कर लिया है कि अब वो दोबारा डायरेक्ट नहीं करेंगे। संजय दत्त और महेश भट्ट नाम (1986), कब्ज़ा (1988), सड़क (1991), गुमराह (1993) और कारतूस (1999) जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त और पूजा भट्ट के इस हटके रोमांस ने 1991 में सबका दिल जीता था और लोगों को फिल्म से और चाहिए था। सड़क उस साल की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म बनी तो 90 के दशक की 7वीं सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म।