मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज के पहले ही वीक में 200 करोडी क्लब में शामिल होने को तैया है। फिल्म घरेलू बॉॅक्स आॅफिस पर धूम मचा रही है। रिलीज के बाद मात्र 6 दिनों में ही फिल्म की कमाई ने 190 करोड़ की कमाई के आंकडे को छू लिया है। इसी के साथ ही पहले वीक में धूंआधार कमाई करने वाली इस साल की पहली फिल्म भी बन गई है।
फिल्म ट्रेड पंडितो की अगर माने तो फिल्म वीकेंड तक 200 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी। जानकारी के अनुसार फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 34.10 करोड से शुरूआत की थी जो दूूसरे दिन 35.30 करोड, तीसरे दिन 45.53 करोड, चौथे दिन 36.54 करोड, पांचवे दिन 21.60 करोड और छठे दिन 17.55 करोड के साथ अब तक कुल 190.62 करोड रूपये का बिजनस बॉक्स आॅफिस पर किया है।
फिल्म को दुनियांभर में करीब 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है जिसमें से देश में 4600 स्क्रीन तथा विदेश में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। आपको बता दे कि यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर का सिक्वल है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, परेश रावल, अंगद बेदी, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा तथा सुदीप संजीव मुख्य किरदार निभा रहे है।