अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म संदीप और पिंकी फरार का फर्स्ट लुक रिविल
मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म संदीप और पिंकी फरार का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। जी हां, खुद अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल से अपने लुक को रिविल किया है। बता दे कि फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नही की गई है हालांकि बतौर अर्जुन फिल्म की शूटिंग अगले 10 दिनों में शुरू कर दी जाएगी। अपने ट!वीट में अर्जुन ने लिखा है कि ’10th film 1 truth…Change is the only constant !!! Can’t wait to begin filming this one #sandeepaurpinkyfaraar @yrf @SAPFTheFilm’
10th film 1 truth…Change is the only constant !!! Can’t wait to begin filming this one #sandeepaurpinkyfaraar @yrf @SAPFTheFilm pic.twitter.com/SjZJw9f8Nu
— Arjun Kapoor (@arjunk26) October 31, 2017
खबरों की अगर माने तो फिल्म की कहानी एकदम डिफरेंट होगी। जैसे इस समय इंडिया और भारत की बात की जाती है। यह फिल्म भी उसी के बारे में लिखी गई है कि कैसे भारत और इंडिया के बीच विरोधाभास है और इस विरोधाभास ने किस प्रकार देश और उसके समाज पर असर डाला है। फिल्म में अर्जुन कपूर सतिंदर दहिया नामक किरदार निभा रहे है जो दिल्ली पुलिस की स्पेशल यूनिट के आॅफिसर है।
दिबाकर बनर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपडा मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। अर्जुन और परिणिती इससे पूर्व भी फिल्म इश्कजादे में नजर आई थी जिसने काफी तारीफे बटोरी थी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही उत्तर भारत में शुरू होने वाली है।