मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सन्नी लियोनी की अपकमिंग फिल्म तेरा इंतजार का टाईटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है। इस सॉन्ग को इंटरनेट पर फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। पूर्व में फिल्म का ट्रेलर और दो अन्य सॉन्ग भी रिलीज किए जा चुके है फैंस ने उन्हे भी काफी सराहा है।
टीसीरीज के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किए गए इस सॉन्ग को रिलीज के बाद कुछ ही घंटों में सवा लाख से अधिक व्यूज मिले है। यह सॉन्ग शुरू से लेकर आखिर तक सिर्फ सन्नी लियोनी पर ही फिल्माया गया है हालांकि सॉन्ग में बीच — बीच में अरबाज की झलक भी दिखाई पड रही है। राज आशू द्वारा तैयार किए गए संगीत को बोल दिए है शबीर अहमद ने जबकि अपनी सुरीली आवाज से इसे सजाया है श्रेया घोषाल ने।
राजीव वालिया के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सन्नी लियोनी के साथ अरबाज खान, गौहर खान और आर्य बब्बर भी अहम किरदार निभा रहे है। फिल्म आगामी 24 नम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।