मुम्बई। हॉलीवुड एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने हाल ही किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है और उन्हे किडनी डोनेट की है टीवी स्टार फ्रेंसिया रेसा ने जोे कि उनकी बेस्ट फ्रेंड भी है। सेलेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर अपनी दोस्त फ्रेंसिया रेसा के साथ फोटो शेयर करते हुए खुलासा किया है कि वे अपनी दोस्त से किडनी ले रही है।
सेलेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी फ्रेंड रेसिया का आभार जताते हुए पिछले कई दिनों से गायब रहने का कारण भी फैंस के साथ सांझा किया। उन्होने बताया कि 2015 में ल्यूपस नामक बीमारी से पीड़ित होने के चलते सेलेना का किडनी की जरूरत आ पडी और उनकी बेस्ट फ्रेंड और टीवी स्टार फ्रेंसिया रेसा ने अपनी किडनी डोनेट कर पूरा किया। बता दे कि ल्यूपस मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करने वाली बीमारी है जिसके तहत मानव शरीर की रोग प्रतिरोधक सैल ही मुख्य सेल्स को मारने लगते है।
इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में सेलेना ने अपनी फ्रेंड फ्रेसिया का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है’ मुझे पता है कि मेरे फैंस इसे नोटिस कर रहे है कि मैं इन दिनों कहां गायब हॅू तो उन्हे बता दूं कि हाल ही में मैनें किडनी ट्रांसप्लांट करवाया है, मेरी बेस्ट फ्रेंड फ्रेंसिया ने मुझे नया जीवनदान दिया है। अब मैं रिकवर कर रही हॅू। फ्रेंसिया ने मुझे एक अनमोल तोहफा दिया है, उसने अपने जीवन की परवाह किए बगैर ही मुझे अपनी एक किडनी दे दी, इसके लिए तुम्हार तहेदिल से शुक्रिया फ्रेंड, आई लव यू सिस्टर”
आपको बता दे कि बिमारी के चलते 2015 में अपने एक कॉन्सर्ट को मध्य में रद्द करने के बाद से ही सेलेना लाइम लाइट से गायब थी और अपना इलाज करवा रही थी। सेलेना और टीवी स्टार फ्रेंसिया गहरी दोस्त है और दानों को अक्सर इवेन्ट्स में एक साथ देखा जाता था।