जर्नी आॅफ भैंगओवर का सॉन्ग टीजर रिलीज
मुम्बई। जानीमानी हरियाणी डांसर सपना चौधरी अब बॉलीवुड में धमाल के लिए तैयार है। जी हां, सपना चौधरी शीघ्र बॉलीवुड की फिल्म जर्नी आॅफ भैंगओवर में एक आईटम सॉन्ग लव बाइट में अपने डांस का जलवा बिखेरती नजर आने
वाली हैं । सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है और इसे इंटरनेट पर सपना के फैंस का खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
टी सीरीज के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल से जारी किए गए इस सॉन्ग टीजर में सपना अपने डान्स के मूव्स दिखाती नजर आ रही है। जिसने भी आज तक सपना का हरियाणवी डांस नही देखा है वह इसे देखकर अंदाजा लगा सकता है कि उत्तर भारत में सपना इतनी लोकप्रिय क्यों है।
आपको बता दे कि सपना चौधरी इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 में भाग ले रही है और बिग बॉस के घर में भी सपना एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी है। करियर के बारे में बात करें तो सपना चौधरी रागिनि के जरिए बेहद देसी अंदाज में लोगों के सामने परफॉर्म करती है और सपना की परफॉर्मेंस देखने के लिए भारी भीड़ उमडती है।