
वर्ली, मुंबई स्थित नेहरू सेंटर आर्ट गैलरी में आज आर्टिस्ट किशोर एम सली के स्प्रिचुअल कार्यो पर आधारित अद्भुत पेंटिंग प्रदर्शनी का उदघाटन प्रख्यात भजन गायक पदमश्री अनूप जलोटा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सिम्बायोसिस स्कूल ऑफ फोटोग्राफ़ी, पुणे के पूर्व डाइरेक्टर के साथ-साथ किशोर की कला को सराहने के लिए कई नामचीन कलाकार पद्मनाभ बेंद्रे, पूनम अग्रवाल, विश्व साहनी, परमेश पॉल, सोनू गुप्ता, शशिकांत भोमवत, फोटोग्राफर राजेश पांडे, हिमांशु पांचाल इत्यादि भी उपस्थित रहें ।
किशोर ने प्रदर्शनी के टाइटल ‘ सी द अनसीन’ के अनुरूप एक अनदेखी ऊर्जा, एक औरा जोकि मानव समेत समस्त जीवित प्राणियों के मानसिक और शारीरिक कल्याण के लिए जिम्मेदार है और हमारी उच्च क्षमता को परिलक्षित करने में सहायक है, को अपनी रचनात्मक कला से कैनवास पर उतारा हैं। उनकी कलाकृतियां दर्पण की तरह हैं जो हमारे चारों ओर पहाड़ों, घाटियों, पेड़ों में और हमारे भीतर की सकारात्मकता को दर्शाती हैं।
सली की ‘सीन द अनसीन’ प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे 12 जून 2017 तक नेहरू सेंटर की एसी आर्ट गैलरी, वरली में होगी।
आगे की स्लाइडस में देखिए प्रदर्शनी के उदघाटन कार्यक्रम की झलकिया :