विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर लॉन्च
मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु का ट्रेलर लॉंच कर दिया गया है। जी हां, विद्या ने खुद इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने फैंस के साथ सांझा किया है। अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए विद्या ने लिखा है ‘ लो गई सुलु….तुम्हारी सुलु’
Lo aa gayi Sulu! #TumhariSuluTrailer #MainKarSaktiHai @TSeries @EllipsisEntt https://t.co/gtVL541i1h
— vidya balan (@vidya_balan) October 14, 2017
टीसीरीज के आॅफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किए गए इस ट्रेलर को फैंस ने भी शानदार रिस्पॉन्स दिया है। रिलीज के साथ ही ट्रेलर को सिर्फ यूट्यूब पर 15 लाख से अधिक व्यूज मिले है। जबकि हजारों की तादाद में लाईक किया है।
सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी यूनिक थीम के चलते पहले से ही सुर्खीयों में बनी हुई है। ट्रेलर ने फैंस का एक्साइटमेंट और बढा दिया है। तुम्हारी सुलु की कहानी एक ऐसी हाउसवाइफ के इर्द गिर्द बुनी गई है जो पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए रेडिया जॉकी बनना चाहती है। वह अपनी लाइफ में कुछ एडवेंचर चाहती है गृहस्थी कि जिम्मेदारियों के साथ रेडिया जॉकी बनने का सपना लिए वह प्रयास करती है और वह उस मुकाम को प्राप्त भी कर लेती है। इस ट्रेलर में सुलु की जिंदगी से जुडी कुछ झलकियां है जो आपको सहसा ही हंसने पर मजबूर कर देगी। विद्या की एक्टिंग आपका दिल जीत लेगी। महिलाएं ट्रेडिशनल चीजों से हटकर कुछ एक्साइटिंग और नया कर सकती है, फिल्म का कॉन्सेप्ट भी दर्शको को आकर्षित करता है। फिल्म 17 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।