मुम्बई। बॉलीवुड निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। अब राजस्थान में फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे है। राजस्थान में फिल्म डिस्ट्रीब्यटर्स ने भंसाली की फिल्म पद्मावती के राईट्स खरीदने के लिए इंकार कर दिया है। फिल्म की शूटिंग के समय से ही जंहा राजपूत समाज ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ अभियान छेड रखा है वहीं जयपुर का पूर्व राजपरिवार भी अब पद्मावती की रिलीज के विरोध में आ गया है। जानकारी के अनुसार राजपरिवार को फिल्म में महारानी पद्मावती के घूमर नृत्य करने से नाराजगी है और इसी के चलते वे इस फिल्म की रिलीज के विरोध में आ गए है। खबरों की माने तो राजपूूत समाज और राजपरिवारों के विरोध के चलते राजस्थान के डिस्टीब्यूटर्स ने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन से हाथ खींच लिए है।
आपको बता दे कि राजपूत समाज के संगठन करणी सेना का कहना है कि फिल्मकार ने फिल्म में महारानी पद्मावती के जीवन के एतिहासिक तथ्यों के साथ छेडछाड की है। संगठन से जुडे लोगों ने फिल्म की शूटिंग के समय भी जयपुर में शूटिंग रूकवाने को लेकर निर्देशक भंसाली के साथ मारपीट तक कर डाली थी। जिसके बाद जयपुर में शूट कैंसिल कर दिया गया था और महाराष्ट्र के नागपुर में फिल्म का भव्य सैट लगाया गया था जिसे भी अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। राजस्थान में भंसाली की फिल्म शायद ही रिलीज हो पाए क्योंकि पूर्व में भी करणी सेना के विरोध के चलते फिल्म जोधा—अकबर राजस्थान में रिलीज नही हो पाई थी।