मुम्बई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को एक आलीशान बंगला गिफ्ट किया है, जोकि मुंबई के खार इलाके में है। इतना ही नहीं, इस मौके को खास बनाने के लिए कंगना अपने परिवार के साथ वैष्णो देवी भी गई थीं।
कंगना अपने घर को काफी मिस करती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपना यह नया आशियाना समुद्र के किनारे बसाया है। घर का इंटीरियर एकदम पहाड़ों जैसा दिखे इसके लिए कंगना घर में फ्लोरिंग और छत पर खास ध्यान दे रही हैं। रिपोट्स की मानें तो पिछले घर की तरह इस घर की भी इंटीरियर डिजाइनिंग शबनम गुप्ता ने ही की है। कंगना हमेशा से घर में ही अपना ऑफिस चाहती थीं, जहां वह अपने प्रॉजेक्ट्स पर काम कर सकें। इस बात का खास ख्याल रखते हुए इस तीन मंजिले बंगले में उनका एक पर्सनल ऑफिस भी तैयार किया गया है। खबर है कि कंगना जल्द ही अपना प्रॉडक्शन बैनर भी लॉन्च करने वाली हैं।