पिलानी। बीकेबीआईईटी कैम्पस में चल रहे बसंत—2017 में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर गजेन्द्र वर्मा ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से समां बांध दिया। सेलिब्रेटी नाईट के दौरान गजेन्द्र वर्मा की एक से बढकर एक प्रस्तुतियों ने बीकेबीआईईटी के छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। युवाओं के दिलों की आवाज बने गजेन्द्र वर्मा के गीतों के जादू के साथ लाईटिंग की जुगलबंदी ने पूरे समां को रंगीन बना दिया। वर्मा ने अपने सुपरहिट गाने ‘तूने मेरे जाना…’ ‘मन मेरा’ एंपटीनेस सहित अनेक चर्चित बॉलीवुड गीतों की दमदार प्रस्तुति देकर महौल को मस्ती से सरोबोर कर दिया था।
“इवेन्ट के दौरान सिंगर गजेन्द्र वर्मा ने बीकेबीआईईटी के विद्यार्थियों के साथ ‘सैल्फी’ क्लिक की और अपने आॅटोग्राफ कर अनेक टीशर्ट्स भी आडियन्स को दी।”