अनिशा बनी ‘मिस बसंत’ और सिधान्त ‘मिस्टर बसंत’
पिलानी। बीकेआईईटी कैम्पस में चल रहे 5 दिवसीय वार्षिक कल्चरल फेस्ट “बसंत 2017” का शानदार समापन रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर रैम्प वॉक और ईडीएम नाइट के साथ हुआ ।
4 राउंड में होने वाले रैम्प वॉक “नक्षत्र” में 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिनमे से फर्निश होते होते 8 प्रतिभागियों ने फ़ाइनल राउंड में परफ़ोर्म किया । कैट वॉक और इंटरव्यू राउंड के बाद “अनिशा दहिया” को मिस बसंत और “सिधान्त” को मिस्टर बसंत घोषित किया गया । विजेताओं को इनाम स्वरूप “फिल्मस्थान” की तरफ से रणथंबोर स्थित एक्सोटिक रिज़ॉर्ट “अभ्यारण” में एक्सक्लूसिव पोर्टफोलियो शूट दिया गया ।
डॉ भटनागर ने जताया अतिथियों का आभार
बीकेबीआईईटी के डाइरेक्टर पी एस॰ भटनागर ने सभी उपस्थित अतिथियों का आभार जताते हुये कहा कि इस तरह के उत्सव छात्रों में नया उत्साह पैदा करते हैं और साथ साथ इंस्टीट्यूट को भी बेहतर रिलेशन बनाने में सहायता मिलती है ।