नई दिल्ली। बीकेबीआईईटी में कम्प्यूटर सांइस के स्टूडेन्ट “मधुर सोनी”को ’फिल्मस्थान फेस आॅफ द फेस्ट’ चुना गया जिसके तहत मधुर को फेस्ट के एंटरटेनमेंट एंड मीडिया पार्टनर फिल्मस्थान की ओर से राजस्थान के रणथंबोर स्थित रिसोर्ट में पोर्टफोलियों शूट के लिए आमंत्रित किया गया।
आपको बता दे कि राजस्थान के पिलानी स्थित बीकेबीआईईटी कैम्पस में 8 से 12 अप्रैल तक आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘बसंत 2017’ के दौरान आयोजित रैम्प वॉक ‘नक्षत्र’ के विजेता मिस्टर बसंत ‘सिद्धांत’ और मिस बसंत ‘अनिशा दईया’ को भी फिल्मस्थान की ओर से पोटफोलियों शूट के लिए आमंत्रित किया गया है। ‘बसंत — 2017’ के समापन समारोह के दौरान यह अवार्ड निर्णायक मंडल ‘उमा भटनागर, चेतना पांडे, भूमा नटराजन, रितेश गौतम सहित फिल्मस्थान के प्रतिनिधि अमित तिवारी और मन ग्रोवर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
इन्सटीट्यूट डायरेक्टर डॉ.पी.एस. भटनागर ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए ‘बसंत—2017’ के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की शुभकामनाएं दी।