नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेन्दुलकर के जीवन पर आधारित फिल्म भारतीय सेना के जवानों को भी दिखाई जाएगी। वे इस महान क्रिकेटर से समर्पण और अनुशासन सीख सकें इसके लिए सेना की ओर से जवानों के लिए उनकी बायोपिक एक बिलियन ड्रीम्स की स्पेशल स्क्रिनिंग की जाएगी। शनिवार को दिल्ली में फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान खुद सचिन भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिनको हम हीरो मानते हैं उनको धन्यवाद कहने का यह एक तरीका है। फिल्म में निर्देशक जेम्स अर्सकिन ने सचिन के बचपन से क्रिकेट खलते रहने के समूचे कॅरियर की कहानी को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है। 26 मई को रीलिज होने वाली बायोपिक के प्रमोशन में सचिन इन दिनों एक शहर से दूसरे शहर का दौरा कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री से मिलकर सचिन ने काफी खुशी जताई थी। उन्होंने टवीट करके पीएम को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने जो खेले वा खिले का संदेश देकर सचिन का सम्मान किया था।
Had a very good meeting with @sachin_rt. His life journey & accomplishments make every Indian proud & inspire 1.25 billion people. pic.twitter.com/qqUYB3qEez
— Narendra Modi (@narendramodi) May 19, 2017
सचिन की बायोपिक आगामी 26 देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को कई राज्यों में कर मुक्त कर दिया गया है।