मुम्बई। मशहूर टीवी एक्ट्रेस रचना की एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रचना अपने दोस्तों के साथ मंदिर जा रही थी रास्तें में उनकी कार ने एक खडे ट्रक को टक्कर मारी जिससे रचना और कार चला रहे उनके को स्टार जीवन प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी गंभीर घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रचना और उसके दोस्त बंदाका — बैंगलूरू रोड के करीब स्थित सुब्रमण्य गांव के मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे जो मगदी से करीब 200 किलो मीटर दूर स्थित है। इस दुर्घटना में रचना के साथी कार्तिक, रंजीत, इरिक, हनेश और उत्तम घायल हुए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि रचना ने महानदी, मधुबाला और त्रिवेणी संगम जैसे फेमस सीरीयल्स में काम किया है।